कश्मीर में होने पर खुद को खुशकिस्मत मानता हूं: शाहरुख

कश्मीर में होने पर खुद को खुशकिस्मत मानता हूं: शाहरुख

कश्मीर में होने पर खुद को खुशकिस्मत मानता हूं: शाहरुख
श्रीनगर : कश्मीर में यश चोपड़ा की फिल्म की शूटिंग करने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि वह सूफियों की भूमि कश्मीर के सौन्दर्य पर मुग्ध हैं।

शाहरुख खान ने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा कि कश्मीर कितना खूबसूरत है, यहां की शांति कितनी सुंदर है। ऐसी शांति केवल प्रकृति की गोद में मिलती है। मैं सूफियों की इस भूमि पर होने के लिए खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। शाहरुख ने यहां की खूबसूरती का बखान करने के लिए फारसी सूफी और कवि रूमी को उद्धत किया।

उन्होंने लिखा कि रूमी टाइम, ‘कौन हो सकता है इतना खुशकिस्मत? वह जो किसी झील से पानी लेने आए और उसमें चांद का अक्स पाए’ कितना सही है यह कश्मीर के लिए। लद्दाख में अपना कार्यक्रम समाप्त करने के बाद 46 वर्षीय अभिनेता कल यहां एक सप्ताह की शूटिंग के लिए पहलगाम पहुंचे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 09:09

comments powered by Disqus