कांस फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी ‘जल’

कांस फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी ‘जल’

नई दिल्ली : कच्छ के रण में पानी की किल्लत पर बनायी गयी फिल्म ‘जल’ 66वें कान फिल्म महोत्सव में दिखायी जाएगी । गिरीश मल्लिक के निर्देशन में बनी ‘जल’ में पूरब कोहली और तनीषा चटर्जी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं । यह फिल्म 22 मई को कान फिल्म महोत्सव में दिखायी जाएगी ।

कान फिल्म महोत्सव से जारी किए गए एक बयान में मल्लिक ने कहा है, ‘‘वन वर्ल्ड फिल्म्स में हम और हमारे अंतरराष्ट्रीय बिक्री साझेदार ‘इनसोम्निया वर्ल्ड सेल्स.... एनएफडीसी भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर इतने प्रतिष्ठित मंच पर फिल्म को प्रदर्शित करने का मौका पाकर काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं ।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 20, 2013, 17:53

comments powered by Disqus