`काई पो चे` ने पहले दिन कमाए 4.5 करोड़

`काई पो चे` ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 4.5 करोड़

`काई पो चे` ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 4.5 करोड़मुम्बई: बॉलीवुड निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म `काई पो चे` ने भारत में प्रदर्शन के पहले दिन बॉक्सऑफिस पर 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मशहूर लेखक चेतन भगत के उपन्यास `द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ` के फिल्म रूपांतरण `काई पो चे` में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, राज कुमार यादव और अमित साध ने काम किया है। देश के लगभग 1,000 सिनेमाघरों में शुक्रवार को फिल्म प्रदर्शित हुई।

फिल्म निर्माण कम्पनी यूटीवी मोशन पिक्च र्स ने 12 करोड़ के बजट से यह फिल्म बनाई है। डिजनी यूटीवी के निर्देशक गौरव कपूर ने एक बयान में कहा कि फिल्म ने शानदार शुरुआत की है और सप्ताहांत में अच्छा व्यवसाय करेगी। हमें इस सप्ताहांत में फिल्म से बड़ी उम्मीद है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म कुल 250 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है। खाड़ी के देशों में गुरुवार को प्रदर्शित हुई फिल्म ने दो दिनों के भीतर 170,000 डॉलर कमाए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 15:03

comments powered by Disqus