कान फिल्म समारोह में ऐश्वर्या की गोद में अराध्या-Aishwarya`s daughter Aradhya appeared at the Cannes Film

कान फिल्म समारोह में ऐश्वर्या की गोद में अराध्या

कान फिल्म समारोह में ऐश्वर्या की गोद में अराध्याज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: 66वें कान फिल्म समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने जलवे बिखेरने के बाद वह अपनी बेटी अराध्या के साथ भी नजर आई। नन्हीं अराध्या उनके साथ उस वक्त गोद में नहीं दिखी जब वह काले रंग के खूबसूरत परिधान में रेड कारपेट पर चल रही थी। लेकिन अब जो तस्वीर जारी हुई है उसमें ऐश्वर्या अपनी बेटी अराध्या के साथ दिख रही है। वह अपनी बेटी के साथ एक बालकनी में खड़ी दिख रही हैं और अराध्या उनके गोद में है।

इससे पहले अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म महोत्सव के रेड कारपेट पर एक खास काले गाउन में नजर आयी थी । इस परिधान में वह बिल्कुल छरहरी और आकर्षक नजर आ रही थी। इस समारोह में 11वीं बार शामिल होने वाली 39 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था और थोड़े-बहुत आभूषण पहन रखे थे।

गौरतलब है कि कान फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए यहां आयी 39 वर्षीय अभिनेत्री ने एड्स अनुसंधान के लिए एएमएफएआर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपना प्रवास बढ़ा दिया। ऐश्वर्या एक नीलामी में भाग लेंगी जो इस समारोह का हिस्सा है। इस नीलामी से प्राप्त होने वाले धन को एड्स अनुसंधान में लगाया जायेगा।

First Published: Wednesday, May 22, 2013, 09:41

comments powered by Disqus