कामयाबी से मैं नहीं बदलूंगा: सुशील कुमार

कामयाबी से मैं नहीं बदलूंगा: सुशील कुमार

कामयाबी से मैं नहीं बदलूंगा: सुशील कुमारमुंबई : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के विजेता रहे सुशील कुमार इस सप्ताह डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ से बाहर हो गये। उनका कहना है कि उनको मिली प्रसिद्धि उन्हें बदलेगी नहीं।

सुशील ने कहा, जब मैंने कौन बनेगा करोड़पति जीता तो हर कोई चकित रह गया। लोगों ने अब मेरा सम्मान करना शुरु कर दिया है पर सफलता का असर मुझे प्रभावित नहीं करेगा। शो के पांचवे संस्करण में पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार जीतने वाले सुशील पहले मात्र छह हजार रुपये प्रतिमाह ही कमाते थे।

उन्होंने कहा, जैसे ही मुझे पैसे मिले मैं सबसे पहले घर खरीदना चाहता था। हमारा अपना घर तीन महीनों में तैयार हो जायेगा। मैंने कई निवेश योजनाओं मे भी पैसे लगाये हैं। सुशील का कहना है कि वह कभी पैसे के पीछे नहीं भागे। उन्होंने अभी तक गाड़ी नहीं खरीदी है।

‘झलक दिखला जा’ में अपने अनुभव के बारे में सुशील ने बताया कि उन्होंने यहां कई डांस शैलियों को सीखा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 5, 2012, 17:52

comments powered by Disqus