Last Updated: Friday, August 24, 2012, 16:44

लॉस एंजिलिस : एक नई पत्रिका ‘पेपरब्वॉय’ के लिए निकोल किडमैन ने बेहद कामुक अवतार में पोज दिए हैं। इस फोटोशूट में वे जैक एफ्रॉन और जॉन कुसैक के साथ दिखेंगी।
चार बच्चों की मां किडमैन (45) की ये फोटो चर्चित फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो ने खींचे हैं। एक शॉट में ये ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री लाल लेस वाले छोटे और पारदर्शी अंत:वस्त्र में कैमरे के सामने अपने जलवे दिखाएंगी।
फिल्म निर्देशक स्टीफेन डाल्ड्री से प्रेरित किडमैन ने कहा, ‘कभी आपकी जिंदगी बिल्कुल नीरस हो जाए और आप इस स्थिति से बाहर नहीं निकल पाएं तो ऐसे में अगर आपकी मुलाकात बिल्कुल सही व्यक्ति से हो जाए तो जिंदगी खुशगवार हो जाती है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 14:49