Last Updated: Friday, November 4, 2011, 03:51
लंदन : रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां ने अपने तलाक की खबरों के बीच ऑस्ट्रेलिया का अपना दौरा बीच में ही छोड़ दिया। कान्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 30 वर्षीय कारदाशियां ने अपने बास्केटबॉल खिलाड़ी पति क्रिस हम्फ्रिज से अलग होने की घोषणा की थी। इन दोनों ने अगस्त में शादी की थी और शादी को हुए केवल 72 दिन हुए थे।
कारदाशियां तलाक के लिए अर्जी देकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर निकली थीं। यह एक व्यवसायिक दौरा था। ऑस्ट्रेलिया में करदाशियां अपने नए हैंड बैग रेंज के प्रचार के लिए आईं थीं। लेकिन उन्होंने अपना दौरा बीच में ही छोड़ दिया। कारदाशियां ने कहा, ‘मैं बहुत दुखी हूं। मैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया आउंगी।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 4, 2011, 13:34