काश यश चोपड़ा से कह पाता मन की बात: कमल हासन

काश यश चोपड़ा से कह पाता मन की बात: कमल हासन

काश यश चोपड़ा से कह पाता मन की बात: कमल हासनचेन्नई : तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने आज कहा कि काश वह लिजेंडरी फिल्मकार यश चोपड़ा से कह पाते कि इंडस्ट्री के सभी लोग उनके काम के मुरीद हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। दिवंगत फिल्म निर्देशक के निधन पर शोक संदेश में दिग्गज अदाकार ने कहा, आप अब यह नहीं सुन पाएंगे। काश मैं आपको यह कह पाता ,जब आप जीवित थे। हम आपके मुरीद हैं, आपके काम से हमें आत्म विश्वास मिलता है।

हासन ने कहा, मैं आपसे कभी यह साफ साफ नहीं कह पाया । ऐसा नहीं था कि मैं मगरूर या आत्ममुग्ध था , इसलिए ऐसा नहीं हो पाया, बल्कि हम आपके बड़े व्यक्तित्व के कारण आपसे थोड़ा दूर रहे। चोपड़ा का कल मुंबई के एक उपनगरीय अस्पताल में निधन हो गया। एक हफ्ते पहले उन्हें डेंगू संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था । वह 80 वर्ष के थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 20:02

comments powered by Disqus