Last Updated: Friday, September 23, 2011, 12:56
नई दिल्ली : अपनी दो आगामी फिल्मों ‘रा.वन’ और ‘डॉन 2’ में आकषर्क कारों के बीच और हैरतअंगेज दृश्यों की शूटिंग करने के बाद बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरूख खान ने कहा है कि वह उब गये हैं और अब प्रेम कहानी वाली किसी फिल्म में अभिनय करना चाहते हैं. अपने जीवन के 45 वसंत देख चुके शाहरूख खान ने अपनी निर्माण कंपनी की फिल्म ‘रा.वन’ में सुपरहीरो का किरदार निभाया है. इसी तरह फरहान अख्तर की फिल्म ‘डान’ के सीक्वल में वह खतरनाक माफिया के रूप में नजर आएंगे.
शाहरूख ने यहां ‘ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवॉर्ड’ के दौरान कहा कि स्टंट दृश्य करने के लिए खुद को प्रशिक्षित करने को कठिन परिश्रम करना पड़ा और अब मुझे ‘रा.वन’ के प्रचार के लिए इधर-उधर जाना पड़ रहा है. मैं उब गया हूं और काफी स्टंट कर लिया हूं. मैं अब रोमांटिक फिल्म करना चाहता हूं.’ ‘किंग खान’ की यह इच्छा पहले ही पूरी हो गई है क्योंकि यशराज फिल्म उन्हें और कैटरीना कैफ को लेकर एक रोमांटिक फिल्म बनाने जा रहा है. शाहरूख खान ने अपनी सह अदाकारा के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब नहीं दिया.
(एजेंसी)
First Published: Friday, September 23, 2011, 18:26