Last Updated: Friday, August 17, 2012, 09:21

लॉस एंजिलिस: रीयलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने अपने पूर्व पति क्रिस हम्फ्रीज को कैंसर की तरह बताया है ।
इकत्तीस वर्षीय सोशलाइट अपने पूर्व पति से परेशान हैं और चाहती हैं कि उनके तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाए। करदाशियां और क्रिस की शादी केवल 72 दिन टिकी थी। क्रिस बॉस्केटबॉल खिलाड़ी हैं।
टीएमजैड ऑनलाइन की खबर के अनुसार किम ने कहा, ‘क्रिस पहले इंसान हैं जिनके साथ मुझे ब्रेकअप करना पड़ा। इससे मुझे भावनात्मक रूप से ठेस पहुंची। क्रिस ने मेरे कार्यक्रम के निर्माताओं से कहा कि अगर मेरे कार्यक्रम की एडिटिंग सही से नहीं की गयी तो वह मेरा करियर और मुझे बर्बाद कर देंगे। वह एक कैंसर हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 09:21