किम करदाशियां ने बेटी को दिया जन्म

किम करदाशियां ने बेटी को दिया जन्म

किम करदाशियां ने बेटी को दिया जन्मलॉस एंजिलिस : अमेरिकी टेलीविजन स्टार किम करदाशियां के बेटी को जन्म देने की खबर है। ‘ई ऑनलाइन’ के अनुसार किम ने बेवर्ली हिल्स स्थित सेदर्स सिनाई मेडिकल सेंटर में बेटी को जन्म दिया। उस वक्त उनके साथ रैपर प्रेमी कायने वेस्ट मौजूद थे। वैसे चिकित्सकों ने किम को संतान के जन्म के लिए 11 जुलाई की तिथि बता रखी थी। एक सूत्र ने कहा, ‘किम ने बच्ची को जन्म दिया है। वह पांच सप्ताह पहले पैदा हो गई। बीती रात किम की तबियत बिगड़ी और सुबह के समय उन्होंने बच्ची को जन्म दिया। वे अच्छी हालत में हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 11:16

comments powered by Disqus