Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 18:10

लास एंजिल्स: एनबीए खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीज की पूर्व महिला मित्र ने सोशलाइट किम कारदाशियां पर क्रूर इंसान होने का आरोप लगाया है। एक वेबसाइट के अनुसार सिनानाज ने अपने दोस्तों से कहा कि हम्फ्रीज ने मुझे बताया था कि कारदाशियां ने महज प्रसिद्धि पाने के लिए उनसे शादी की और उन्हें किस तरह से धोखा दिया।
सिनानाज ने कहा कि हम्फ्रीज ने टीवी कार्यक्रम `कीपिंग अप विद कारदाशियां ` से बहुत पैसा कमाया, लेकिन उन्हें अपना निजी जीवन कैमरे पर लाना पंसद नहीं है।
सिनानाज ने अपने दोस्तों को बताया कि क्रिस के साथ उनका रिश्ता खत्म हो चुका है और उन्हें अब सच बताने में कोई नुकसान नहीं है। यहीं कारण है कि वह अब इन प्रश्नों का जवाब पूर्णत ईमानदारी से देंगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 18:10