किम कारदाशियां को सताती है पिता की याद

किम कारदाशियां को सताती है पिता की याद

किम कारदाशियां को सताती है पिता की याद
लंदन : पिता की मौत से दुखी सोशलाइट किम कारदाशियां चाहती हैं कि काश उनकी उपलब्धियों को देखने के लिए उनके पिता आसपास मौजूद होते। एक वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने कहा कि मैं उन्हें हर दिन याद करती हूं और काश वह यहां जो कुछ भी हो रहा है उसे देखने के लिए होते।

मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा वक्त वो रहा है जब मुझे यह अहसास हुआ है कि मेरे पास इतना अच्छा परिवार है। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पिता के यह सब कुछ न देख पाने का दुख है। किम के पिता रॉबर्ट कार्डेशियन की 2003 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी।

किम अपनी मां क्रिस जेनर के काफी करीब हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं और मेरी मां व्यवसायिक जीवन में साथ में चमक बिखेरते हैं और इसका मतलब है कि कभी हमारे बीच टकराव होता है और कभी सब कुछ बहुत अच्छा रहता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 11:33

comments powered by Disqus