Last Updated: Friday, April 12, 2013, 13:11

लॉस एंजिलिस : गर्भवती टीवी स्टार किम करदाशियां के बारे में ऐसी खबरें हैं कि वे खान-पान से जुड़ी एक फायदेमंद डील हासिल करने के लिए अपना वजन जानबूझकर बढ़ा रही हैं। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार, ‘कीपिंग अप विद करदाशियां’ की 32 वर्षीय स्टार रैपर कान्ये वेस्ट के साथ अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रही हैं। उन्हें जल्दी-जल्दी आईसक्रीम और ठंडा दही खाते हुए देखा गया था।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘डाइट कंपनियां काफी संतुलित तरीके से काम करती हैं। थोड़े से अंतराल में ज्यादा वजन घटाने के लिए अक्सर बोनस दिए जाते हैं। वह जानती हैं कि अपनी भारी काया और चेहरे को सार्वजनिक रूप से दिखाकर वह क्या कर रही हैं।’’ जेसिका सिंपसन की ही तरह किम गर्भावस्था के दौरान बढ़े हुए वजन को छिपाने का कोई प्रयास नहीं कर रहीं। जेसिका भी इस अवस्था के दौरान मोटे हुए शरीर पर इतराकर चलती थीं।
सूत्र ने कहा, ‘‘जितनी ज्यादा वे मोटी और खानपान को लेकर अनियंत्रित दिखेंगी उतने ही ज्यादा फायदे में रहेंगी। किम जो कुछ भी करती हैं, किसी न किसी उद्देश्य से ही करती हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 13:11