Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 19:19

मुंबई : पिछले दिनों दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में जब पूरा देश उबल रहा है, ऐसे समय में अमिताभ बच्चन यह देखकर काफी खुश हैं कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) नाम के उनके शो में एक महिला ने पांच करोड़ रुपए जीतने में कामयाबी हासिल की है और उनका कहना है कि महिलाएं किसी भी मायने में पुरुषों से कम नहीं होतीं।
गौरतलब है कि सनमीत कौर साहनी नाम की एक गृहिणी ने ‘केबीसी’ में पांच करोड़ रुपए जीतने वाली पहली महिला भागीदार बनने का गौरव हासिल किया है।
अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने लिखा,‘मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि पुरुषों के दबदबे वाली इस दुनिया में दर्द भरे तजुर्बे से लैस एक महिला आती है और बड़ी जीत हासिल करती है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 19:19