Last Updated: Monday, April 2, 2012, 06:40
लंदन : गायक रोनन कीटिंग और उनकी पत्नी वॉन्नी के बीच कथितौर पर अलगाव होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस दम्पति ने अलग रहने की योजना बनाई है लेकिन इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कीटिंग और वॉन्नी के तीन बच्चे हैं जिनके नाम जैक (13), मिसी (11) और अली (6) है।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, दोनों नवंबर में अलग हो गए थे। कोई भी एक-दूसरे से नहीं मिल रहा था लेकिन दोनों के बीच दोस्ती और प्यार हमेशा रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 12:10