Last Updated: Friday, March 22, 2013, 15:05
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अपनी अगली फिल्म ये जवानी है दीवानी को लेकर बेहद उत्साहित है। इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें प्यार करनेवाली दो जोड़ियों की प्रेम कहानी है। पहला प्रेमी जोड़ा रणबीर और दीपिका का है जबकि दूसरा आदित्य राय कपूर और कल्कि कोचलीन का।
सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि रणबीर का इस फिल्म में बनी नाम है और दीपिका का नैना तलवार। इन दोनों के दिलकश प्रेम कहानी के बीच एंट्री होगी आदित्य राय कपूर (अवि) और तीखी मिर्ची कही जानेवाली कल्कि कोचलीन (अदिति) की।
दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में दीपिका एक वक्त रणबीर से बेहद प्यार करती है लेकिन कुछ वजहों से वह रणबीर से अलग हो जाती है। तो क्या यह प्रेम कहानी शादी में तब्दील हो पाती है या नहीं यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी अयान मुखर्जी ने सम्भाली है और यह 31 मई को रिलीज होगी।
First Published: Friday, March 22, 2013, 11:26