'कुली' दुर्घटना की वजह से अमिताभ की सर्जरी - Zee News हिंदी

'कुली' दुर्घटना की वजह से अमिताभ की सर्जरी

मुंबई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के मुताबिक उनके पिता अमिताभ बच्चन की 1982 में 'कुली' की शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना के चलते ही शनिवार को उनके पेट की सर्जरी होने जा रही है।

 

अभिषेक ने कहा, पा की सर्जरी हो रही है। उनकी 1982 में हुई दुर्घटना के चलते ही यह सर्जरी हो रही है। बीते बरसों के दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। हमें पूरा विश्वास है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे। वह हमेशा स्वस्थ होकर आए हैं। उन्होंने बताया कि बिग बी का ऑपरेशन मुम्बई में होगा।

 

अमिताभ 26 जुलाई, 1982 को 'कुली' फिल्म के मारधाड़ के एक दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। अभिनेता पुनीत इस्सर के साथ फिल्माए गए इस दृश्य के दौरान अमिताभ की आहार नली बुरी तरह जख्मी हो गई थी।

 

अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए अपनी इस सर्जरी के सम्बंध में बताया था। उन्होंने कहा,  मैं अपने विस्तृत परिवार को बताना चाहता हूं कि 11 फरवरी की सुबह मेरी सर्जरी होने वाली है। मैं अपने स्वास्थ्य के सम्बंध में ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहता लेकिन मुझे विश्वास है कि मेरा विस्तृत परिवार मुझे ऐसा कराने देगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 14:55

comments powered by Disqus