Last Updated: Sunday, November 6, 2011, 15:52
कोलकाता : बीते दिनों की अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 17वें 'कोलकाता फिल्म महोत्सव' (केएफएफ) का उद्घाटन करेंगे। महोत्सव का शुभारम्भ 10 नवम्बर से होगा। वयोवृद्ध अभिनेत्री सुप्रिया देवी उद्घाटन समारोह में सम्मानित अतिथि होंगी।
केएफएफ के अध्यक्ष तथा अभिनेता रंजीत मुल्लिक ने बताया, हॉलैंड के जोराम लर्सेन की फिल्म 'द म्यूजिशियन' से समारोह का उद्घाटन किया जाएगा। आठ दिवसीय महोत्सव में कई ऐसी चीजें हैं जो पहली बार होंगी। जिसमें प्रतियोगिता वर्ग, बॉलीवुड की धूम, मल्टीप्लेक्स में फिल्मों का प्रदर्शन और नंदन फिल्म कॉम्प्लेक्स की बजाए नेताजी इंडोर स्टेडियम में समारोह का उद्घाटन आयोजन होना शामिल है।
महोत्सव की प्रेरणा के रूप में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्या पहली बार इसमें भाग नहीं लेंगे। इस महोत्सव में 50 देशों की 150 फिल्में दिखाई जाएंगी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 6, 2011, 21:24