केटी ने ठुकराया टॉम क्रूज का प्रस्ताव

केटी ने ठुकराया टॉम क्रूज का प्रस्ताव

केटी ने ठुकराया टॉम क्रूज का प्रस्ताव
लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स ने उनकी शादी बचाने के लिए पति टॉम क्रूज के आइसलैंड जाने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। पिछले सप्ताह उनके पति ने उनसे फोन पर बात की थी और उन्हें फिल्म `ओवलिविन` के सेट पर अपनी 50वीं वर्षगांठ साथ मनाने के लिए कहा था। लेकिन केटी ने इसे अस्वीकार कर दिया। केटी ने इसके बाद तुरंत तलाक की याचिका दायर कर दी।

एक वेबसाइट के अनुसार, केटी के हवाले से कहा कि उसने मेल करने की आखिरी कोशिश के तहत उससे आइसलैंड जाने का अनुरोध किया लेकिन उसने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और एक बड़ी लड़ाई शुरू कर दी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 10:54

comments powered by Disqus