Last Updated: Monday, November 14, 2011, 04:21
लंदन : सुपरमॉडल केट मॉस और उनके नए पति जेमी हिंस की पांच महीने की शादी में ही तनाव आने लगा है। डेली मेल ऑनलाइन के अनुसार 27 वर्षीय मॉस ने अपने दोस्तों से कह दिया है कि वह इस शादी को पचा नहीं पा रहीं हैं।
अब मॉस और उनके पति के बीच 80 मिलियन पाउंड का नया घर भी नया विवाद लेकर आ रहा है। दोनों को अब तक उत्तरी लंदन में स्थित इस घर में बस जाना था पर अब इसका नवीनीकरण कराया जा रहा है। दोनों के एक दोस्त का कहना है कि यह नया घर युगल के बीच तनाव की जड़ बना हुआ है। हिंस के टूर और मॉस की घर की वास्तु को लेकर दिलचस्पी के कारण वे इस घर में गृह प्रवेश नहीं कर पाए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 09:52