Last Updated: Friday, August 30, 2013, 11:10

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन `कौन बनेगा करोड़पति`(केबीसी) कार्यक्रम की मेजबानी पांच बार कर चुके हैं लेकिन उन्हें यह अभी भी तनाव पैदा कर देने वाला लगता है। केबीसी के तीसरे संस्करण की मेजबानी शाहरुख ने की थी, इसके अलावा सभी संस्करणों में मेजबान की कुर्सी पर अमिताभ बैठे हैं। केबीसी शो अंतर्राष्ट्रीय शो `हू वांट्स बी अ मिलेनियर` पर आधारित है। अमिताभ सातवें संस्करण की कुछ कड़ियों की शूटिंग कर चुके हैं। लेकिन 70 वर्षीय अमिताभ अभी घबराहट महसूस करते हैं।
केबीसी के सातवें संस्करण की लॉन्चिंग के दौरान अमिताभ ने कहा, मैं घबरा जाता हूं। वह चाहे काम हो या प्रेस वार्ता। यह तनावपूर्ण है। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि पेशेवर होने के नाते आप नहीं घबराएंगे। केबीसी का प्रसारण छह सितबंर से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा जिस दौरान सप्ताह में तीन कड़ियां प्रसारित होंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 11:10