Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 20:47
मुंबई : सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले बहुचर्चित गेम शो `कौन बनेगा करोड़पति` (केबीसी) की `हॉट सीट` से आम आदमी को रुबरू कराने के लिए इसे पटना, रायपुर एवं नागपुर जैसे शहरों की गलियों में घुमाया जाएगा।
`हॉट सीट आपके शहर` नाम के इस अभियान की शुरुआत अमिताभ ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर की। केबीसी का छठा संस्करण सात सितम्बर से शुरू हो रहा है और यह अभियान प्रचार रणनीति का हिस्सा है।
चैनल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह हमारे लाखों दर्शकों से जुड़ेगा और उन्हें इस शो से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा। इस अभियान के तहत हॉट सीट के साथ वैन अहमदाबाद, जयपुर, रोहतक, चंडीगढ़, लखनऊ, वाराणसी, पटना, हावड़ा, भुवनेश्वर, रायपुर, नागपुर एवं भोपाल जाएगी। प्रत्येक शहर में यह वैन दो से तीन दिन तक रहेगी और वहां छोटे स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विजेताओं को हॉट सीट पर बैठने एवं अमिताभ द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने का अवसर मिलेगा। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 20:47