Last Updated: Monday, October 29, 2012, 08:58

मुम्बई: अमिताभ बच्चन जल्द ही `कौन बनेगा करोड़पति 6` (केबीसी) में अजय देवगन एवं सोनाक्षी सिन्हा से प्रश्न पूछते हुए नजर आएंगे। अजय और सोनाक्षी इस कार्यक्रम में जीते गए पैसे को सलमान खान के गैर सरकारी संगठन बीइंग ह्युमन को दान में दे देंगे। अजय एवं सोनाक्षी अपनी आने वाली फिल्म `सन ऑफ सरदार` के प्रचार के सिलसिले में केबीसी में आ रहे हैं।
अश्विनी धीर निर्देशित `सन ऑफ सरदार` 13 नवम्बर को दिवाली के दिन प्रदर्शित होगी।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इसके विषय लिखा है, आप प्रदर्शित होने जा रही फिल्म `सन ऑफ सरदार` की प्रमुख जोड़ी को यहां देख सकते हैं। अजय एवं सोनाक्षी। वे दोनों केबीसी में सलमान के कल्याणकारी संगठन के लिए खेलेंगे। सोनाक्षी हमें फिल्म के कुछ नृत्यों को भी सिखाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 08:58