Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 15:33

मुम्बई: `कौन बनेगा करोड़पति` के पांचवें संस्करण में पांच करोड़ रुपये जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार अब नृत्य पर आधारित रिएलिटी कार्यक्रम `झलक दिखला जा-5` में दिखेंगे। यह कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ। सुशील इस कार्यक्रम के 13वें प्रतिभागी होंगे। सुशील का नाम गुप्त रखा गया था लेकिन अब उनका नाम उजागर कर दिया गया है।
सुशील को रविवार को कार्यक्रम की जज माधुरी दीक्षित के सामने लाया गया। माधुरी से सुशील की पहचान एक ऐसे आम आदमी के रूप में की गई, जिसने अपने दम पर पहचान बनाई है।
पेशे से कम्पयूटर ऑपरेटर सुशील बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी हैं। केबीसी में पांच करोड़ रुपये जीतने के वह रातों-रात सेलिब्रिटी बन गए थे।
First Published: Sunday, June 17, 2012, 15:33