कैटरीना करेंगी डबल धमाका! -Double treat for Katrina Kaif’s fans

कैटरीना करेंगी डबल धमाका!

कैटरीना करेंगी डबल धमाका! ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: अदाकारा कैटरीना कैफ के सितारे बुलंदी पर है। खबर है कि वह हेमा मालिनी की 1970 की सुपर-डुपर हिट फिल्म सीता और गीता की रिमेक में हिरोइन बनकर डमाका धमाका करेंगी। यानी सीता और गीता दोनों का रोल निभाएंगी।

कहा जा रहा है कि फिल्म सीता और गीता के रिमेक में कैटरीना कैफ को लेने पर विचार किया जा रहा है। बॉलीवुड निर्देशक रमेश सिप्पी के बेटे रोहन ने एक टैबलायड के साथ बातचीत में कहा है कि उनके पिता सीता और गीता के रिमेक को निर्देशित नहीं कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने फिल्म के बारे में कुछ और कहने से इंकार कर दिया।

दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि कैटरीना इस खबर से खुश है क्योंकि उन्हें ड्रीम गर्ल (हेमा मालिनी) की बड़ी फिल्म में डबल भूमिका अदा करने का मौका मिलेगा।


First Published: Tuesday, March 26, 2013, 12:27

comments powered by Disqus