कैटरीना के बर्थडे पर सलमान ने दी ऑडी कार

कैटरीना के बर्थडे पर सलमान ने दी ऑडी कार

कैटरीना के बर्थडे पर सलमान ने दी ऑडी कारज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: कैटरीना कैप 28 साल की कुछ दिनों पहले हो गई। मीडिया सहित लोगों की नजरें थी कि सलमान उन्हें बर्थडे गिफ्ट क्या देंगे। अब इस बात का खुलासा हुआ है कि सलमान ने उन्हें शानदार ऑडी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक कैटरीना अपने बर्थडे यानी 16 जुलाई के दिन सलमान के घर पहुंची और उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। इसकी भनक तक मीडिया को नहीं लगी। कहा जा रहा है कि जन्मदिन के मौके पर सलमान के साथ उनका पूरा परिवार था। एक अखबार के हवाले से कहा गया है कि सलमान खान ने कैटरीना कैफ को बतौर बर्थडे गिफ्ट नई ऑडी कार एसयूवी दी।

कैटरीना कैफ इसी कार के साथ देखी गई जब वह राजेश खन्ना को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची थी। कैटरीना कैफ और सलमान खान की नई फिल्म एक था टाइगर इसी 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। दोनों इस वक्त फिल्म के प्रमोशन के लिए जुटे है।

First Published: Thursday, July 19, 2012, 18:49

comments powered by Disqus