Last Updated: Monday, September 23, 2013, 13:26
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपने दस साल पूरे कर लिए है। हांगकांग में जन्मी कैटरीना कैफ मॉडलिंग करने के मकसद से मुंबई आई थी लेकिन इस दौरान उनकी मुलाकात कैजाद गुस्ताद से हुई।
कश्मीरी पिता और ब्रिटिश मां के यहाँ जन्मी कैफ़ अपने माता-पिता की आठ संतानों में से एक है। उनका पालन पोषण हवाई में हुआ, और उन्होंने 14 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग शुरु की, जब उनसे एक आभूषण अभियान के लिए संपर्क किया गया। उसके बाद वह लंदन में मॉडलिंग करने लगी।
कैटरीना ने कैजाद गुस्ताद के निर्देशन में बनी फिल्म बूम से अपने सिनेमा करियर की शुरूआत की थी। बूम 19 सितंबर 2003 में प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी लेकिन कैटरीना को आगे चलकर कई फिल्में मिलती चली गई और उनकी गाड़ी पटरी पर चल पड़ी। ऐसा माना जाता है कि बॉलीवुड में उनका करियर स्थापित करने में अभिनेता सलमान खान का बड़ा रोल है। सलमान खान उनके गॉडफादर भी कहे जाते हैं।

कैटरीना कैफ को फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 10 साल हो चुका है। इस दौरान उन्होंने शाहरूख, सलमान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। कैटरीना कैफ इन दिनों बॉलीवुड के आमिर खान के साथ धूम के सीक्वल धूम-3 और रितिक रोशन के साथ बैंग-बैंग में काम कर रही है।
कैटरीना कैफ के बॉलीवुड करियर की फिल्मों में अपने, रेस, न्यूयार्क, व्लू, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, जिंदगी ना मिलेगी दुबारा, मेरे ब्रदर की दुल्हन और जब तक है जान आदि प्रमुख है।
First Published: Monday, September 23, 2013, 10:33