कैटरीना कैफ की बहन नताशा की हो गई शादी

कैटरीना कैफ की बहन नताशा की हो गई शादी

कैटरीना कैफ की बहन नताशा की हो गई शादीमुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ की बहन नताशा रविवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गईं। कैटरीना शादी समारोह के कुछ घंटे पहले ही लंदन पहुंचीं। व्यस्तता के बावजूद शादी में आने के लिए नताशा ने कैटरीना का शुक्रिया अदा किया।

अफवाह थी कि कैटरीना रणबीर कपूर से मिलने श्रीलंका जाएंगी जहां उनकी शूटिंग चल रही है। लेकिन जब कैटरीना शनिवार की रात मुंबई से लंदन के लिए रवाना हुईं तो सारी अफवाहें झूठी साबित हुईं।

कैटरीना की एक दोस्त ने बताया कि यह बात न सिर्फ बेतुकी है बल्कि अपमानजनक भी है कि एक बड़ी हस्ती की पत्नी की तरह रणबीर के आगे पीछे घूमने से बेहतर कैटरीना के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि कैटरीना के पास इतना समय नहीं था कि वह शादी के पहले लंदन जा सकें। वह शादी के कुछ घंटों पहले ही मुंबई से लंदन के लिए रवाना हुईं।

एक और बात चर्चा में थी कि कैटरीना अपनी बहन नताश के दहेज की खरीदारी में व्यस्त थी। कैटरीना की दोस्त ने कहा कि बकवास है। कैटरीना सिर्फ शादी समारोह में शिरकत करने गई हैं। वह कुछ दिनों में ही वापस आ जाएंगी। कैटरीना की आने वाली फिल्में `धूम 3` और `बैंग-बैंग` हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 12:15

comments powered by Disqus