कैटरीना को लेकर सलमान ने दिखाया अपना हक!

कैटरीना को लेकर सलमान ने दिखाया अपना हक!

कैटरीना को लेकर सलमान ने दिखाया अपना हक!  ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : यह सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के दबंग और अभिनेता सलमान खान अभी भी अपने पुराने प्‍यार कैटरीना कैफ को दिल के काफी करीब लगाए बैठे हैं। किसी भी अहम मौके पर सल्‍लू शायद ही कैटरीना के प्रति भावनाओं को दर्शाने से बाज आते हैं और अवसर पाकर अपनी फीलिंग्‍स को पूरी तरह बयां करते हैं।

`फिल्‍म एक था टाइगर` के प्रोमोशन में काफी व्‍यस्‍त सलमान खान और कैटरीना कैफ हाल ही में ज़ी टीवी के डीआईडी लिटिल मास्‍टर शो के सेट पर आए थे। जब इस शो के होस्‍ट ने सलमान से पूछा कि क्‍या वह वहां मौजूद कुछ महिलाओं के साथ डांस करना चाहेंगे। इस पर अभिनेता ने तुरंत जवाब दिया, क्‍यों नहीं। सल्‍लू ने कहा कि महिलाओं (ममिम्‍यों) के साथ डांस करने से भला मुझे ऐतराज क्‍यों होगा। जब तब कि दर्शकों में से कोई व्‍यक्ति (डैडी) कैटरीना के साथ डांस करने को लेकर इच्‍छुक नहीं होता।

सलमान कहने से यहीं तक नहीं रुके। जब इस शो के युवा प्रतिभागियों ने कहा कि उन्‍होंने कैटरीना कैफ के लिए एक स्‍पेशल डांस का रिहर्सल किया है, सलमान ने उन्‍हें संकेत करते हुए मैं तुम्‍हें बाद में देख लूंगा। हालांकि सलमान ने इस बात को हल्‍के अंदाज में कहा, पर कैटरीना के प्रति उनका अधिकार (हक) एक बार फिर दिखा और यह स्‍पष्‍टत: झलक आया।

First Published: Friday, August 3, 2012, 13:14

comments powered by Disqus