एक साथ कैटरीना,दीपिका से इश्क लड़ाएंगे रणबीर!

कैटरीना,दीपिका से इश्क लड़ाएंगे रणबीर!

कैटरीना,दीपिका से इश्क लड़ाएंगे रणबीर!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: 1981 में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म सिलसिला अब भी याद की जाती है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा की केमिस्ट्री को सिने पर्दे पर दिखाया गया था। सिलसिला बॉलीवुड की उन फिल्मों बेहतरीन और यादगार फिल्मों शुमार की जाती है। यह एक त्रिकोणीय लव स्टोरी फिल्म थी।

अब सिलसिला की रिमेक बनाए जाने की बात सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक यशराज फिल्मस नए स्टार कास्ट के साथ सिलसिला के रिमेक बनाए जाने की तैयारी कर रहा है।

खबरों के मुताबिक जया, अमिताभ और रेखा के रोल में क्रमश: कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को लिया जा सकता है। यानी जया बच्चन की भूमिका कैटरीना कैफ निभाएंगी और रेखा की भूमिका दीपिका पादुकोण अदा करेंगी। रिमेक में अमिताभ बच्चन बनकर रणबीर कपूर इन दोनों से सिने पर्दे पर एक साथ इश्क लड़ाएंगे।

ऐसा लगता है कि यशराज बैनर ने शायद इस बात को भी ध्यान में रखा है कि वास्तविक जीवन में पहले रणबीर का दीपिका से इश्क था लेकिन अब कहा जा रहा है कि कैटरीना और उनके बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है।

बातें जो भी हो लेकिन एक बात साफ है कि सिलसिला के रिमेक का बनना दिलचस्प होगा और सिने प्रेमी इसके रिमेक को फिल्मी पर्दे पर देखना चाहेंगे।

First Published: Monday, October 1, 2012, 09:43

comments powered by Disqus