Last Updated: Monday, December 3, 2012, 14:50

साओ पाउलो: मिस बमबम कॉन्टेस्ट एक ऐसी प्रतियोगिता होती है, जिसमें लड़कियों की हिप्स के बीच प्रतिस्पर्धा होती है। जिसकी हिप्स यानी बम्स सबसे सुंदर और करवी होते हैं उसे यह पुरस्कार दिया जाता है। इस साल की मिस बमबम 2012 चुनी गई ब्राजील की कैरीन फेलीजार्डो।
इस मौके पर कैरीन ने कहा कि मैं यह प्रतियोगिता जीत कर काफी खुश हूं। मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगी, जिन्होंने मेरे बम्स के लिये वोट किये। साथ ही अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद कहना चाहती हूं।
यह ब्राजील का अनोखा कान्टेस्ट है जो हर साल आयोजित होता है। पंद्रह फाइनेलिस्ट के बीच एक बड़े होटल में प्रतियोगिता होती है। इस अवार्ड के अंतर्गत एक बेहतरीन ट्रॉफी के साथ-साथ 1600 डॉलर नकद पुरस्कार दिया गया।
ब्राजील की रहने वाली कैरीन ने कहा कि यह पुरस्कार जीतने के लिये उसने पिछले तीन साल कड़ी मेहनत की। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 3, 2012, 08:54