'कोई नहीं कर सकता बिग बी की बराबरी' - Zee News हिंदी

'कोई नहीं कर सकता बिग बी की बराबरी'






नई दिल्ली : वर्ष 1990 में आई ऐक्शन फिल्म ‘अग्निपथ’ को नए सिरे से बना रहे करण जौहर ने कहा है कि मैं और मेरे निर्देशक करण मल्होत्रा ने कभी भी अमिताभ बच्चन अभिनीत असली फिल्म के जादू को फिर से जगाने का प्रयास नहीं किया है। इस फिल्म में अभिनेता रितिक रौशन मुख्य भूमिका में हैं।

 

फिल्म निर्माता यश जौहर के 39 वर्षीय फिल्मकार पुत्र ने कहा कि मैंने ‘अग्निपथ’ के बुनियादी बातों को लिया है और यह पूरी तरह से अलग तरीके से बनाया गया है। क्योंकि यह ‘वास्तव में काफी मुश्किल’ है कि कोई विजय दीनानाथ चौहान की तरह जबर्दस्त भूमिका अदा कर सके।

 

जौहर ने बताया कि आप किसी की तुलना अमिताभ बच्चन से कैसे कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति वैसा नहीं कर सकता है और यह करण मल्होत्रा की बुद्धिमानी है और रितिक अपने तरीके से इस फिल्म को करने की बात को अच्छी तरह से समझ गए।

 

जौहर के मुताबिक, हमलोग सफलता के फॉर्मूला को दोबारा से दोहराना नहीं चाहते थे इसलिए इस फिल्म को नए तरीके से बनाया गया है।  (एजेंसी)

 

First Published: Sunday, December 25, 2011, 22:59

comments powered by Disqus