कोलकाता जैसा प्यार मैंने कहीं नहीं देखा: शाहरूख

कोलकाता जैसा प्यार मैंने कहीं नहीं देखा: शाहरूख

कोलकाता जैसा प्यार मैंने कहीं नहीं देखा: शाहरूखकोलकाता : सुपर स्टार शाहरूख खान ने रात यहां एक मॉल में कोलकातावासियों का भरपूर मनोरंजन किया। अपनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रमोशन के लिए यहां आए शाहरूख ने कहा ‘फिल्म के बहाने से मैं यहां आया और अपने शहर को देखा जो कि कोलकाता है। मैं पूरे भारत में घूम चुका हूं लेकिन इस तरह की भीड़ और प्यार मैंने कहीं नहीं देखा।’

शाहरूख जब कोलकाता के बाहरी हिस्से में स्थित राजरहाट के सिटी सेंटर द्वितीय पहुंचे तो हजारों सिने प्रेमियों ने उनका अभिवादन किया। पुलिस के लिए तब भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 11:32

comments powered by Disqus