कोलकाता फिल्मोत्सव का उद्घाटन करेंगे बिग बी

कोलकाता फिल्मोत्सव का उद्घाटन करेंगे बिग बी

कोलकाता फिल्मोत्सव का उद्घाटन करेंगे बिग बीकोलकाता : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस साल नवंबर महीने में होने जा रहे कोलकाता फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बिग बी से निजी रूप से अनुरोध किये जाने के बाद उन्होंने इसमें आने की स्वीकृति दी है। अमिताभ बच्चन 10 नवंबर को उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित रहेंगे।

तृणमूल सांसद कुणाल घोष ने एक ट्वीट कर कहा, अमिताभ बच्चन ने ममता बनर्जी से कोलकाता आने की हामी भर दी है। वह 10 नवंबर को कोलकाता फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पिछले साल नेताजी इंडोर स्टेडियम फिल्म महोत्सव के 17वें संस्करण का उद्घाटन शाहरूख खान और शर्मिला टैगोर ने किया था। सूत्रों ने बताया कि राज्य के ब्रांड अंबेस्डर शाहरूख खान इस साल उद्घाटन समारोह में उपस्थित रह सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 14:32

comments powered by Disqus