Last Updated: Thursday, December 20, 2012, 13:47

लॉस एंजिलिस : कहा जा रहा है कि पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स और उनके मंगेतर जैसन ट्रैविक की राहें जुदा हो गयी हैं क्योंकि ट्रैविक इस रिश्ते को आगे जारी नहीं रखना चाहते थे।
एस शोबिज की खबरों के मुताबिक, ट्रैविक ‘द एक्स फैक्टर यूएस’ के बाद अपना रिश्ता समाप्त करना चाहते हैं। इस कार्यक्रम में स्पीयर्स जज की भूमिका में है और इस श्रृंखला का वर्तमान सत्र समाप्त हो गया है। यह दोनों लगभग दो साल से अधिक समय से साथ-साथ हैं।
एक सूत्र ने बताया कि जैसन ने ब्रिटनी के पूरे परिवार को बता दिया कि वह अब ब्रिटनी के जीवन से अलग होना चाहते हैं ताकि वह लोग समय पर ब्रिटनी को संभाल सकें। जैसन रिश्तों को समाप्त करना चाहते हैं लेकिन पेशेवर संबंध बरकरार रखना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 13:47