Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 09:20
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड में दो अभिनेत्रियों के चर्चे सबकी जुबान पर है। ये चर्चा इन दोनों के बोल्ड और मादक अंदाज को लेकर है। एक विदेशों में नामचीन पॉर्न स्टार है जबकि दूसरी इंडो-ब्राजीलियाई मूल की है।
आपने ठीक सुना हम बात कर रहे हैं पॉर्न स्टार सनी लियोन और नतालिया कौर की। पॉर्न स्टार सनी लियोन फिल्म जिस्म-2 में काम कर रही है जबकि नतालिया कौर रामगोपाल वर्मा की खोज है जो उनकी फिल्म डिपार्टमेंट में काम कर रही है।
एक तरफ जिस्म-2 के जरिए पूजा भट्ट सनी लियोन की बेहद उत्तेजक छवि पेश कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना चाहती है जबकि दूसरी तरफ रामगोपाल वर्मा अपनी नई खोज नतालिया कौर के जरिए सेक्सी और हॉट अंदाज को भुनाने की तैयारी कर रहे हैं। डिपार्टमेंट में जो नतालिया की तस्वीरें इंटरनेट पर देखने को मिल रही है उससे लगता है कि वह अंग प्रदर्शन के मामले में कई अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ने वाली है।
अपनी नई फिल्म डिपार्टमेंट में रामगोपाल वर्मा ने नतालिया कौर नामक एक सेक्सी बाला को नायिका के रूप में उतारा है जो इंडो-ब्राजीलियाई मूल की है। इस बात की तस्दीक इंटरनेट पर जारी उसकी उत्तेजक तस्वीरों से होती हैं। फिल्म ‘डिपार्टमैंट’ में मुख्य नायिका के तौर पर यह हसीना अपने जलवे बिखेरने को तैयार है।
माना जा रहा है कि रामगोपाल वर्मा अपनी फिल्म डिपार्टमेंट के जरिए सनी लियोन के लिए कड़ी चुनौती पेश करना चाहते है क्योंकि सनी ने उनकी फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था।
First Published: Sunday, April 15, 2012, 14:54