Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 08:41

मुम्बई : अपनी आगामी फिल्म ‘बरफी’ में मूक बधिर व्यक्ति का किरदार निभाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा है कि वह हताश थे क्योंकि इस फिल्म में उनके लिए कोई डायलॉग या गाना नहीं था। अनुराग बसु निर्देशित इस फिल्म में बहुत कम डायलॉग हैं और रणबीर मूक बधिर व्यक्ति ‘बरफी’ की भूमिका में है।
उन्होंने यहां अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा, मैं हताश था कि मेरे लिए कोई डायलॉग या गाने के लिए गाना नहीं है। हिंदी फिल्म का हीरो चाहता है कि उसके डायलॉग हों और वह गाना गाए। लेकिन कोई बात नहीं, इस फिल्म की शूटिंग भी बड़ी मजेदार रही। आर के बैनर को बहाल होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि उनकी व्यस्त दिनचर्या उन्हें इस पारिवारिक बैनर के लिए फिल्म का निर्देशन करने या निर्माण करने से रोक रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 08:41