क्रिसमस के जश्न में डूबा पूरा बॉलीवुड - Zee News हिंदी

क्रिसमस के जश्न में डूबा पूरा बॉलीवुड

नई दिल्ली : क्रिसमस के मौके पर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और लारा दत्ता सहित बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर पर अपने दोस्तों और प्रशंसकों को ‘प्यार और शांति’ की शुभकामनाएं दी हैं।

 

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मेरे दोस्तों और मुझे दोस्त बनाने पर विचार करने वालों को क्रिसमस और नए साल की बधाइयां...सभी के जीवन में प्यार, खुशी, शांति और समृद्धि...आप सब खुशहाल, स्वस्थ्य रहें और अपना ख्याल रखें।’ अक्षय कुमार ने कहा, ‘मेरा बस एक ही आग्रह है। फालतू खर्च मत कीजिए और खाना बर्बाद मत कीजिए। याद रखिए इस त्योहार का मजा देने में है। आप सब को क्रिसमस की बधाइयां।’

 

लारा दत्ता और शिल्पा शेट्टी के लिए यह क्रिसमस खास है क्योंकि वे पहली बार मां बनने जा रही हैं। शिल्पा ने ट्विट किया, ‘यह कोई व्हाइट क्रिसमस नहीं है लेकिन तब भी यह खुश होने का समय है। हो हो हो... मेरे सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत बधाइयां। खुशियां मनाइये।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 24, 2011, 23:08

comments powered by Disqus