क्रूज को पसंद नहीं थे होम्स के साथी-कलाकार

क्रूज को पसंद नहीं थे होम्स के साथी-कलाकार

न्यूयार्क : हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज ने केटी होम्स को अपने सह-कलाकारों के साथ फोटो खिचवाने और यहां तक की उनके साथ यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी थी।

वेबसाइट `दसनडॉटकोडॉटयूके` की रपट के अनुसार क्रूज (50) ने होम्स पर दबाव बनाया कि वह यात्रा के लिए उनके निजी जेट का इस्तेमाल करें, ताकि उनके लोग अभिनेत्री पर नजर रख सकें।

होम्स ने जब फिल्म `थैंक यू फॉर स्मोकिंग विद ऐरोन एखर्ट` में काम किया था, तभी से दोनों ने एक-दूसरे के साथ वक्त गुजारना शुरू कर दिया था।

`बैटमैन बिगिंस` के निर्माण के दौरान ही फिल्म `टॉप गन` में मुख्य भूमिका निभाने वाले क्रूज ने होम्स पर उनके साथी कलाकारों के साथ हवाई यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी थी।

एक सूत्र ने बताया, टॉम अभिनेत्री के साथ रोबोट जैसा बर्ताव करते थे, वह उनके निजी जीवन और सार्वजनिक जीवन का प्रत्येक निर्णय लेते थे।

होम्स (33) ने क्रूज से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी दायर की है। दोनों की सूरी नाम की एक बेटी भी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 8, 2012, 13:34

comments powered by Disqus