खद को तकलीफदेह मानती हैं थेरॉन - Zee News हिंदी

खद को तकलीफदेह मानती हैं थेरॉन



लंदन : अभिनेत्री चार्लीज थेरॉन का कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘यंग एडल्ट’ की अपनी भूमिका से खुद को जोड़ सकती हैं क्योंकि इस फिल्म में उन्हें जैसा तकलीफदेह दिखना था वैसे हाव भाव उनके लिए सामान्य हैं। कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार थेरॉन ने कहा कि उन्हें ऐसे भाव देने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि वो असल जीवन में भी ऐसी ही तकलीफदेह दिखती हैं।

 

थेरॉन ने कहा कि मैं तकलीफदेह हूं। इस फिल्म में मेरे किरदार भी कुछ ऐसा ही है। इस फिल्म में वह मैविस गैरी नाम की साहित्यकार की भूमिका में हैं जो किशोरों से संबंधित साहित्य की रचना करती है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 14:25

comments powered by Disqus