Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 13:32

दतिया (म.प्र.) : दतिया महोत्सव में भाग लेने आयीं सिने अभिनेत्री हेमामालिनी प्रदेश की खराब सड़को को लेकर काफी परेशान हुईं और उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसकी शिकायत भी की। हेमामालिनी कल दतिया महोत्सव में भाग लेने ग्वालियर से यहां पहुंची थीं। उन्होंने ग्वालियर से दतिया तक का 75 किलोमीटर का सफर तीन घंटे से अधिक समय में पूरा किया।
सिने अभिनेत्री ने मंच से ग्वालियर से दतिया तक की खराब सड़क का उल्लेख करते हुए अपनी नाराजगी और आश्चर्य भी जाहिर किया। दतिया से स्थानीय विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सिने अभिनेत्री से बदहाल सड़कों को लेकर हुई परेशानी के लिए माफी मांगी लेकिन साथ ही इसके लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए हेमामालिनी से यह मामला केन्द्र में उठाने की अपील भी की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 13:32