खासा निजी रहा विद्या बालन का मेंहदी कार्यक्रम- Mehandi ceremony of Vidya Balan was a private affair

खासा निजी रहा विद्या बालन का मेंहदी कार्यक्रम

खासा निजी रहा विद्या बालन का मेंहदी कार्यक्रममुंबई : व्यवसायी सिद्धार्थ राय कपूर से विवाह के बंधन में बंधने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन की मेंहदी का कार्यक्रम खार स्थित उनके निवास पर बुधवार रात बेहद निजी आयोजन के बीच संपन्नद हुआ।

इस अवसर पर उनके परिवार वाले और विद्या की पसंसदीदा अभिनेत्री रेखा भी मौजूद थीं। इस अवसर पर वह पीले रंग की पारम्परिक बंगाली साड़ी और फूलों से बने गहनों में नजर आईं। विद्या ने पूरे हाथ में मेहंदी लगाने की जगह सिर्फ अपनी हथेलियों पर ही मेंहदी लगवाई।

इससे पहले उन्होंने मंगलवार रात परिवार वालों के लिए दावत आयोजित की। वह शुक्रवार को `स्टूडियोज`, `डिज्नी यूटीवी` के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। शादी के बाद शनिवार को चेन्नई में दावत आयोजित की जाएगी। ऐसी खबर है कि यह शादी पंजाबी और दक्षिण भारतीय दोनों रीति-रिवाज से सम्पन्न होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 13:21

comments powered by Disqus