खिताब पाकर भावुक हुए बिग बी - Zee News हिंदी

खिताब पाकर भावुक हुए बिग बी

मुंबई: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन साल के सर्वश्रेष्ठ महाराष्ट्रवासी का खिताब पाकर आनंद में हैं । बच्चन ने ट्विट किया, ‘और आज सारे विचारों के बाद एक अन्य अवार्ड - भारत के राष्ट्रपति से मुझे मिलने वाला महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवार्ड , मानबिंदु ।’

 

उन्होंने कहा, ‘अपने जीवन के तीन चौथाई हिस्से , 70 में 42 साल मैंने इस शहर और प्रदेश में गुजार दिए । आज मेरे जीवन में जो कुछ भी है मुंबई से है ।’

 

बच्चन को बुधवार को लोकमत मानबिंदु सम्मान से नवाजा गया , वहीं दिग्गज अदाकार दिलीप कुमार को लोकमत जीवन गौरव अवार्ड दिया गया । (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 22, 2011, 15:42

comments powered by Disqus