Last Updated: Monday, October 10, 2011, 04:07
लंदन. मशहूर आर एंड बी स्टार रिहाना का कहना है कि उनकी मां उन्हें उनकी उम्र के हिसाब से काफी परिपक्व मानती हैं.
वेबसाइट ‘कांटैक्ट म्यूजिक’ की खबर के मुताबिक, ‘वी फाउंड लव’ से चर्चित 23 वर्षीय रिहाना का कहना है कि घर के अनुशासन और परवरिश का भी उन पर प्रभाव पड़ा है.
उन्होंने कहा, ‘मैंने काफी कुछ देखा है. मैं अपनी उम्र के साथ काफी परिपक्व थी. अब मुझे लगता है कि मैं क्यों विद्रोही बन गयी. मेरी मां का यही सोचना है.’
रिहाना टॉमब्वॉय के तौर पर रहती थीं लेकिन बाद में मेलिसा फोर्ड से मिलने के बाद उनकी जिंदगी बदल गयी. उनका कहना है, ‘मैं बिल्कुल लड़कों की तरह थी. जब तक मेलिसा से मुलाकात नहीं हुयी थी, मुझे गर्लफ्रेंड की जरुरत भी नहीं पड़ी थी. मेलिसा ने मुझे लड़कियों की तरह रहना सिखाया.’
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 10, 2011, 17:22