Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 06:54
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘पर्ल हार्बर’ के स्टार जोश हार्टनेट के साथ डेटिंग की खबरों के बीच अभिनेत्री अमंडा सेयफ्रीड को पहली बार इस अभिनेता के साथ सार्वजनिक रूप से देखा गया है।
यूएस मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में डेटिंग शुरू करने वाली 26 वर्षीय अभिनेत्री और हार्टनेट को हॉलीवुड में एक साथ देखा गया । ये दोनों अमंडा सेयफ्रीड के घर से निकले और ट्रेडर जोये में एक किराने की दुकान पर गए। इससे एक रात पहले अमंडा सेयफ्रीड और हार्टनेट को अपने दोस्तों के साथ वेस्ट हालीवुड के चातेअउ मारमोंट में मिले थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 12:24