खुश पटकथा चुन सकती हूं : श्रीदेवी

खुश पटकथा चुन सकती हूं : श्रीदेवी

खुश पटकथा चुन सकती हूं : श्रीदेवी मुंबई : ‘इंग्लिश विंग्लिश’ फिल्म से ,लगभग 15 साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही अभिनेत्री श्रीदेवी ने कहा है कि वह अभिनय जारी रखना चाहती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब वह इस स्थिति में हैं कि वह अपनी भूमिका का चुनाव कर सकती हैं।

श्रीदेवी ने बताया कि निश्चित रूप से अगर मुझे अच्छी पटकथा मिले तो मैं काम जारी रखना चाहूंगी । यह सब इस पर निर्भर करता है कि लोग इस फिल्म को देखकर किस तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं। मैं खुश हूं कि मैं इस स्थिति में हूं कि मैं अपने लिए पटकथा का चयन कर सकती हूं। ‘इंग्लिश विंग्लिश’ का निर्देशन गौरी शिन्दे ने किया है।

1980 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली 49 वर्षीय अभिनेत्री अंतिम बार ‘जुदाई’ फिल्म में नजर आयी थी। उन्होंने बताया कि कैमरा के पीछे मैं खुश थी, मस्ती कर रही थी और शूटिंग का लुत्फ ले रही थी। उस समय मैं कभी भी फिल्मी दुनिया से दूर नहीं थी और अपने बच्चों के साथ थी।

उन्होंने कहा कि दर्शक बदल रहे हैं और यह अच्छा है कि जिस समय वह वापसी कर रही हैं , उस समय दर्शक कुछ अलग देखना चाहते हैं ।

उन्होंने कहा कि शिंदे की इस फिल्म की पटकथा ने उन्हें आकषिर्त किया । उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म उन्हें पांच साल पहले मिली होती तो भी उन्होंने इसमें काम किया होता । उन्होंने कहा कि एक पत्नी , एक मां और एक महिला के तौर पर उन्होंने इस चरित्र से जुड़ाव महसूस किया । उन्हें इसकी सादगी पसंद आई और फिल्म का विषय भी । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 14:51

comments powered by Disqus