Last Updated: Monday, June 3, 2013, 10:24

न्यूयार्क : जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को प्यार हो गया है और वह शादी भी करना चाहते हैं, लेकिन प्यार किसी लड़की से नहीं हुआ बल्कि अपनी सफेद रंग की सियामी बिल्ली चोपेट से हुआ। लेगरफेल्ड के अनुसार चोपेट उनके जीवन का प्यार है।
न्यूयार्क पोस्ट की खबर के अनुसार लेगरफेल्ड ने कहा, ‘‘इंसानों और जानवरों के बीच अब तक शादियां नहीं होतीं। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं इस तरह किसी बिल्ली के साथ प्यार में पड़ जाउंगा।’’ वैसे लेगरफेल्ड की बिल्ली किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है, उसके ट्विटर पर 27,000 फॉलोअर हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 10:24