गजल गायक मेहदी हसन वेंटीलेटर पर - Zee News हिंदी

गजल गायक मेहदी हसन वेंटीलेटर पर

कराची : भारत में जन्मे विख्यात गजल गायक मेहदी हसन को आज हालत बिगड़ने पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची स्थित एक निजी अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया। हसन (84 वर्षीय) कुछ वर्षों से फेफड़ों में संक्रमण से जूझ रहे हैं जिसके चलते उन्हें सांस लेने में तकलीफ है।

 

हसन के पुत्र एवं गायक आसिफ मेहदी ने कहा, ‘वह अब भी गहन चिकित्सा कक्ष में हैं और चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं। हम केवल उनके लिए दुआ कर सकते हैं और यह आशा कर सकते हैं कि अल्लाह उन्हें जीवन प्रदान करें।’ हसन वर्ष 1927 में राजस्थान के लूना गांव में पारंपरिक संगीतज्ञ परिवार में जन्मे। ‘अबके बिछड़े’ और ‘पत्ता पत्ता बूटा बूटा’ जैसे सदाबहार गजलों को अपनी आवाज देने वाले हसन ने हाल में अपनी बीमारी की वजह से अपनी आवाज खो दी थी।

 

आसिफ ने बताया कि चिकित्सकों ने हसन की स्थिति देखने के बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रख दिया। चिकित्सकों ने उनकी एमआरआई और रक्त जांच किये हैं। चिकित्सकों ने कहा कि हसन फेफड़े और पेशाब के संक्रमण से पीड़ित हैं। उन्हें गत मंगलवार को सांस लेने में परेशानी हुई थी। उन्हें तत्काल अस्ताल में भर्ती कराया। वह फिलहाल आईसीयू में है। आर्थिक तंगी झेल रहे हसन के परिवार ने उनके इलाज के लिए पाकिस्तान सरकार से मदद की अपील की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 22:36

comments powered by Disqus