Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 11:37

लंदन : एलेक बाल्डविन की गर्भवती पत्नी हिलेरिया ने स्वाभाविक प्रसव के लिए लहसुन की मदद ली। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 29 वर्षीय हिलेरिया ने फरवरी में गर्भवती होने की पुष्टि की थी। बताया जाता है कि डॉक्टर ने उनके प्रसव के लिए जो तारीख बताई थी, वह तारीख गुजर गई और हिलेरिया प्रसव पीड़ा न होने से परेशान हो गईं।
ट्विटर पर उन्होंने डाले गए पोस्ट में कहा है ‘मैंने थोड़ा ज्यादा लहसुन का सेवन किया ताकि सामान्य तरीके से प्रसव पीड़ा हो। पहले तो लगा कि यह नुकसानदायक होगा या फिर.. लेकिन।’ ‘30 रॉकस्टार’ एलेक और हिलेरिया का यह पहला बच्चा है। इससे पहले एलेक ने किम बैसिंगर से शादी की थी और उनकी 17 वर्षीय बेटी भी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 11:37